मिर्जापुर, जून 13 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के बीजर कला एवं रन्नोपट्टी गावों में शुक्रवार को पंचायत भवन में संपन्न हुई चौपाल में पेयजल संकट का मामला छाया रहा। ग्रामीणों ने कहा कि नलों की टोटियां मुंह चिढ़ा रही हैं। बीजर कला गाँव की चौपाल में खलीकुन, आसिया बेगम, मोमिना, सुबरातन ने बताया कि हर घर नल योजना फ्लाप साबित हो रही है। जल सतह नीचे खिसक जाने से हैंडपंप निस्प्रयोज्य हो गए हैं। भीषण तपिश के मौसम में हलक तर करने के लिए हलकान होना पड़ रहा है। एडीओ आईएसबी श्याम सिंह ने जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक को अवगत कराने का आश्वासन दिया। शौचालय की मांग करने वाली महिलाओं को आनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई। प्रधान रवि शंकर यादव ने अध्यक्षता की। रनोपट्टी गाँव की चौपाल में दलित बस्ती में संपर्क मार्ग व पक्की नाली निर्माण की मांग की गई।...