उन्नाव, अप्रैल 15 -- उन्नाव। जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने डीएम को पत्र देकर भीषण गर्मी में लू के मध्य नजर स्कूल के समय में बदलाव करने का अनुरोध किया है। संघ के जिला अध्यक्ष कैसा शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक, महामंत्री अवनीश पाल समेत तमाम पदाधिकारी ने डीएम से मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने की बात रखी है।कहा भीषण गर्मी एवं तीव्र लू का प्रकोप चरम पर है। इस विकट परिस्थिति में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, विशेष तौर पर ग्रामीण अंचलों से आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्रों को अत्यधिक गर्मी में लम्बी दूरी तय कर विद्यालय आना-जाना पड़ता है, जिससे वे गर्मीजनित बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। शिक्षा की निरंतरता बनाए रखते हुए, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं...