गोपालगंज, जून 10 -- भूजल स्तर तेजी से नीचे चले जाने से चापाकलों से नहीं निकल रहा पानी पशु-पक्षी गर्मी से बेहाल होकर गांव की गलियों में इधर-उधर भटक रहे फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र में जारी भीषण गर्मी ने जनजीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भी हालत खराब कर दी है। लगातार तेज गर्मी और बारिश नहीं होने के कारण इलाके के अधिकांश तालाब पूरी तरह से सूख चुके हैं। रामपुर कला गांव का प्रमुख तालाब भी अब पानी की एक बूंद को तरस रहा है। वहीं भूजल स्तर तेजी से नीचे चले जाने के कारण चापाकलों ने भी पानी देना लगभग बंद कर दिया है। कई चापाकलों से पानी निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तालाब सूखने और चापाकल बंद होने से अब लावारिस पशु-पक्षियों के सामने पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई पशु-पक्षी गर्मी से बेहाल होकर गांव की गलियों में इ...