फतेहपुर, मई 18 -- फतेहपुर। अमृत सरोवरों में निर्माण से लेकर सुंदरीकरण में करोड़ों खर्च के बाद भी तालाब गंदगी, चारागाह और खेलकूद मैदान बनकर रह गए है। भीषण गर्मी में सूखे तालाबों से बेजुबान अपनी तकलीफ नहीं बयां कर पा रहे। विभाग आधे से ज्यादा सरोवरों में पानी पहुंचाने का दावा कर रहा है लेकिन हकीकत में धूल उड़ रही है। जिले में जल संरक्षण व संचयन के लिए वर्ष 2022 में अमृत सरोवर योजना को धरातल पर उतारते हुए प्रथम चरण की प्रक्रिया शुरु की गई थी। जिसके तहत अब तक 279 तालाबों को निर्मित कराने व सुंदरीकरण के लिए राज्य वित्त आयोग से पूरा किया जा चुका है। योजना के तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी अधिकांश तालाब सूखे पड़े है। सूखे तालाबों में पानी न पहुंचने से खेलकूद मैदान बन गए तो खर पतवार खड़े हो गए है। देवमई ब्लॉक के दिलावलपुर में सूखा तालाब हकीकत बयां क...