समस्तीपुर, मई 11 -- समस्तीपुर/ सिंघिया । लगातार बढ़ रही गर्मी व जल स्तर के नीचे चले जाने से मनुष्य के साथ साथ पशु पक्षी भी परेशान हैं। गर्मी बढ़ते ही प्रखंड क्षेत्र की नदियां, पोखरे सहित अन्य जल स्त्रोत सूख रहे हैं। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में कमला, जीवछ आदि नदियों सहित करीब एक सौ से अधिक पोखरे व अन्य जल स्त्रोत हैं। इसमें अधिकांश पोखरे या तो सूख चुके हैं या सूखने के कगार पर हैं। इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण व बुद्धिजीवियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों में औसत से कम बारिश हुई है। इस कारण नदियां, पोखर व अन्य स्त्रोत अपने किनारे तक ही सिमटी रही। साथ ही नदियों की उड़ाही भी नहीं होने से इनमें गाद जम गया और पानी को संग्रहित नहीं होने दे रहा है। वहीं नदी सूखी रहने से इनमें अतिक्रमण कर अवैध निर्माण भी शुरू हो चुका है। बुद्धिजीवियों ने चिंता ज...