पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले की जिला कमेटी ने कहा है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना फैल है। इतना भीषण गर्मी में आम जनता को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है जबकि पूर्णिया नगर निगम बनने से लगभग 15 साल हो गया है। अभी तक नगर वासियों को शुद्ध पेयजल यह नगर निगम और बिहार सरकार मुहैया नहीं करा सका है। ऐसे डबल इंजन का सरकार को नाकारा और जनविरोधी नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे । यह सरकार को सिर्फ टेक्स चाहिए। नगर निगम का होल्डिंग टेक्स 8 गुणा, जमीन का टैक्स पर डिसमिल 125 रुपये, बिजली के बिल पर यूनिट बिहार में अन्य राज्यों के अपेक्षा सबसे अधिक, खेती के जमीन का राजस्व लगान मनमाना लिया जा रहा है। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य का. इस्लाम उद्दीन और पूरा पार्टी अविलंब हर घर नल-जल देने मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...