एटा, जून 12 -- भीषण गर्मी ने शहर की बिजली अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। दिनरात कटौती के साथ कम वोल्टेज की समस्या ने शहर के लोगों को रूला कर रख दिया है। वर्तमान में हो रही अंधा-धुंध बिजली कटौती ने पिछले कई सालों का रिकॉड को तोड़ दिया है। यह हाल तब बना हुआ है जब शहर के अंदर अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की नई केबिलें डाली जा चुकी है। मंगलवार रात शहर के मोहल्ला नई बस्ती, बारहबीघा, शिवगंज, प्रेमनगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, भगीपुर, नगला प्रेमी, अवंतीबाई नगर, साक्षी नगर, उद्देतपुर, नगला चिन्नी, नगला तेली, आनन्दपुरम, अतर सिंह नगर, गंगनपुर, लालपुर, नगला चंदन आदि क्षेत्र की बिजली रात 08 बजे से 02 बजे हर पल बाधित होती रही। लगातार छह घंटे सभी मोहल्लों की बिजली गुल होने के बाद फिर कम वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई। जिससे बिजली आने के बाद सभी क्...