संभल, जून 12 -- बहजोई रोड मौलागढ़ पुलिया के पास जन कल्याण सेवा समिति ने भीषण गर्मी को देखते हुए जल जीरे की बोतलों व शरबत का वितरण किया। गर्मी में शरबत पीकर लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की। इस दौरान सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि जेठ में शीतल जल या शरबत का वितरण महान पुण्य का कार्य माना जाता है। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा पुनीत कार्यों में एवं समाज सेवा के कार्यों मेंअग्रसर रहती है। इस दौरन अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी,अंशु वार्ष्णेय, मीनू फैंसी, पूनम वार्ष्णेय, पूर्णिमा वार्ष्णेय, कांता अदलखा, रीता गौड़, आभा रानी आदि माहिलाओं ने सहयेाग किया। वहीं सीता रोड के सम्राट हास्पिटल द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया। हॉस्पिटल के डॉ. शेखर वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल ...