विकासनगर, मई 15 -- बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण विकासनगर में वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्रों में सात घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे भीषण गर्मी में लोग सुबह से शाम तक गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में भीषण गर्मी शुरू होती ही ऊर्जा निगम की ओर से मरम्मत कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि मार्च तक मरम्मत का कार्य हो जाना चाहिए, लेकिन ऊर्जा निगम को जब गर्मी शुरू हो जाती है तब जाके मरम्मत की याद आती है। दरअसल, विकासनगर क्षेत्र में वर्तमान में ऊर्जा निगम विकासनगर क्षेत्र में विद्युल लाइनों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। 11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर को एएएसी में बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए ऊर्जा निगम ने अलग-अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती जा रही है। इस सम...