भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ गंगा नदी की दूर होती जलधारा ने भागलपुर शहर के कई इलाकों में पानी की समस्या खड़ी कर दी है। खासकर बरारी वाटर वर्क्स से जुड़े इलाके में जलापूर्ति का समय घट गया है। पहले जहां छह से आठ घंटे जलापूर्ति होती थी, अब वहां 24 घंटे में तीन से चार घंटे हो रही है। इसी बीच नगर निगम का शहरवासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए जद्दोजहद इस बार भी जारी है। नई जलापूर्ति योजना शुरू नहीं हुई है, पुराने वाटर वर्क्स के इंटकवेल तक गंगा का प्राकृतिक स्रोत नहीं है। इसलिए पंपसेट लगाकर इंटकवेल तक पानी लाया जा रहा है। जुगाड़ के पानी से संप में पर्याप्त पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है। गंगा नदी की मुख्य धारा इंटेक वेल से लगभग 200 मीटर दूर खिसक गई है। पहले तो यहां चैनल बनाया गया लेकिन अब पंपसेट के जरिये पानी लाया...