बागपत, अप्रैल 27 -- जिले में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ओवरलोडिंग के चलते बिजलीघरों से निकलने वाले वोल्टेज उपभोक्ता के यहां तक आधे भी नहीं पहुंच रहे है। हालात यह है कि 440 वोल्टेज की लाइन में 100 से 125 वोल्टेज ही मापे जा रहे है, जबकि 11 हजार वोल्टेज की लाइन में छह हजार वोल्टेज ही संचालित हो रहे है। घर हो या सरकारी दफ्तर हर जगह दिन की आपूर्ति में पंखे चलने की जगह रेंग रहे है। ओवरलोडिंग में ट्रांसफार्मर से फ्यूज फूंक रहे हैं। अफसरों की माने तो बरसात नहीं होने से बिजली की मांग बढ़ रही है। ऐसे में ओवर लोडिंग के चलते बिजलीघरों पर हर फीडर की ओसीबी में बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात विद्युत कटौती और लो-वोल्टे...