सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। भीषण गर्मी का असर बरकरार है, लेकिन बीच-बीच में धूप-छांव के खेल से मौसम कभी ठंडा तो कभी गर्म हो जा रहा है। इस दोहराव के मौसम में लापरवाही करने से लोग बुखार, खांसी, दस्त, पेट दर्द की समस्या से सर्वाधिक परेशान हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1103 मरीजों ने परामर्श लिया, जिसमें अधिकतर लोग मौसमी बीमारी से परेशान दिखे। इस बीमारी को होने में एसी भी बड़ा कारण बना है। वहीं धूप में बिना प्रिकॉशन बाहर निकलने से भी परेशानी बढ़ रही है। मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि भीषण गर्मी से तापमान सवाब पर है। चटकदार धूप ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बीच-बीच में मौसम के बदलने से लोग सेहत के प्रति लापरवाह हो जा रहे हैं। जबकि भीषण गर्मी का तापमान अपने सवाब प...