कौशाम्बी, मई 18 -- भीषण गर्मी में जिले भर में रविवार को बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का हाल बेहाल कर दिया। अलसुबह पांच बजे से दिनभर रोस्टरिंग के नाम पर कटौती की गई। घरों में लोग बिजली नहीं रहने से गर्मी से उबल गए। ग्रामीणों का कहना रहा कि रोस्टरिंग के नाम पर बेवजह बिजली कटौती कर लोगों को परेशान किया गया। सप्ताह भर से पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान रविवार को रोस्टरिंग के नाम पर अभूतपूर्व कटौती की। जनपद मुख्यालय मंझनपुर में रविवार को सुबह दस बजे बाधित हुई विद्युत आपूर्ति दोपहर दो बजे बहाल की गई। इसके बाद भी पूरे दिन रह-रहकर कटौती होती रही। सरायअकिल उपकेंद्र के मंझनपुर फीडर की आपूर्ति पखवाड़े भर से भोर पांच बजे काट दी जाती है। एक घंटे बाद छह बजे से साढ़े नौ बजे तक आपूर्ति दी जाती है। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ तक आपूर्ति दी जाती है। डेढ़ बजे क...