हापुड़, मई 18 -- हापुड़ संवाददाता। भीषण गर्मी ने रेल यात्री पेयजल के लिए परेशान हैं। गर्मी में एक तरफ जहां प्यास बुझाने के लिए यात्री प्लेटफार्म पर पानी की तलाश में घूमते हैं, वहीं उन्हें ट्रेन छूटने का भी डर बना रहता है। प्लेेटफार्म संख्या एक पर दो स्थानों पर पानी की व्यवस्था तो है, लेकिन वहां ट्रेन के आते ही भीड़ इतनी लग जाती है कि लोगों में जल्द पानी लेने के लिए होड़ लग जाती है। जबकि प्लेट फार्म संख्या दो और तीन पर यात्री बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि प्लेटफार्म पर मात्र एक वाटर कूलर चल रहा है। जबकि अन्य स्थानों पर गर्म पानी आ रहा है। भीषण गर्मी में भी रेलवे अफसर लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्...