संभल, मई 12 -- इस समय लगातार गर्मी बढ़ रही है। दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसी गर्मी में लोगों को ठंडी पानी की आवश्यकता महसूस होती है, लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब लगातार तापक्रम में वृद्धि होने से गर्मी बढ़ रही है। सुबह शाम थोड़ी सी राहत रहती है, लेकिन दस बजे के बाद लगातार गर्मी बढ़ती जाती है। जिसके कारण दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में शहर हो अथवा रेलवे स्टेशन ठंडे पानी की आवश्यकता रहती है। शहर के रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की बात की जाए तो यहां यात्रियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध नहीं है। रेलवे प्लेट फार्म एक व दो पर तीन वाटर कूलर लगे हुए हैं। जिसमें एक वाटर कूलर संचालित है जबकि दो बंद पड़े हैं। ऐसे में ट्रेन से उतरकर ठंडा पानी लेने पहंचे यात्रियों को माय...