कन्नौज, मई 19 -- ज्लालाबाद। भीषण गर्मी में गोशालाओं में गांवंशों की हालत खराब हो रही है। भूख प्यास से तड़प रहे गोवंश गोशालाओं में दम तोड़ रहे है। करीब एक सप्ताह पहले तिलपई गांव की गोशाला में सात गोवंशों की मौत का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में लीपापोती कर दी गई। ताजा मामला रविवार का है जब अनौगी गोशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में करीब आधा दर्जन गोवंश मृत पड़े नजर आ रहे है। इतना ही नहीं इन्ही गोवंशों के पास बीमार गोवंश भी पड़े हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गोवंशों की मौत को लेकर जिम्मेदार जान कर अंजान बने हुए है। निराश्रित पशुओं संरक्षण के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद इसके गोवंशों की दशा खराब हो रही है। गोशालाओं में सुविधा मिलने की बात तो दूर गोवंशों की ...