खगडि़या, जून 14 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर कक्ष सहित सभी कक्ष में लगे एसी सुविधा बाधित रहने से इस भीषण गर्मी में डॉक्टर एवं मरीज काफी परेशान है। वही अस्पताल प्रबंधक अस्पताल में लगे एसी सुविधा को न तो चालू कर रहे हैं और न ही डॉक्टर कक्ष में लगा रहे है। शुक्रवार को आउटडोर में ड्यूटी पर बैठे चिकित्सकों ने बताया कि भीषण गर्मी में पसीने से लथपथ हो जाते हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधक एसी सुविधा नही दे रहे है। भीषण गर्मी में मरीज भी पसीने से लथपथ हो जाते हैं। बताया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल में पहले से आधे दर्जन से अधिक कमरे में एसी लगा हुआ है, लेकिन सभी एसी बंद पड़ा हुआ है। गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण किया गया, लेकिन सुविधा कुछ नही है। डॉक्टर की कमी एवं संसाधन का आभाव से मरीजो का...