सीतापुर, जून 11 -- सीतापुर, संवाददाता। गर्मी का पारा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ी है, लेकिन उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बार-बार बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान हैं। खासकर पुराना सीतापुर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले मो. शेख सरायं, तरीनपुर, इस्लामबाग पटिया, कजियारा आदि में अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। बार-बार ट्रिप करने से इन्वर्टर आदि भी ठीक से चार्ज नहीं हो पाते। जिससे उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पाती। काफी बड़ा क्षेत्र होने से लोकल फाल्ट बनाने में काफी समय लगता है। जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ता बिलबिला जाते हैं। वहीं जिम्मेदारों का फोन न उठाना उपभोक्ताओं की परेशानियों को और बढ़ाता है। इसके साथ-साथ सोमवार को शहर की आवास विकास कालोनी और तरीनपुर के कुछ हिस्सों में भी बिज...