कन्नौज, मई 9 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है। बिजली घरों में लगे उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर हांफने लगे। बिजली की खपत बढ़ते ही ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। जिसके चलते कर्मी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, अर्थिंग, फेसिंग, अर्थिंग आदि बदलने के साथ एमबीसी तारों को लगाने में लगे हैं। उपखंड तालग्राम व उससे जुड़े सब स्टेशनों में मार्च के महीने में बिजली की खपत कम थी। अप्रैल माह में 550 मेगावाट बिजली की मांग बढ़ गई। उपखंड तालग्राम से जुड़े अमोलर, ताहपुर, सरायप्रयाग, किशई जगदीशपुर हसेरन सहित छह सब स्टेशन है। मार्च माह में बिजली की खपत 15823 मेगावाट थी। जोकि अप्रैल माह में बढ़कर 16372 मेगावाट हो गई। अप्रैल माह में 550 मेगावाट अधिक बिजली खर्च हुई। ओवरलोड के क...