बुलंदशहर, मई 30 -- नगर पालिका क्षेत्र के शांतिनगर ट्रांसफॉर्मर वाली गली, भूड़ में पिछले दो माह से पेयजल सप्लाई बाधित है। भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से लोग बूंद-बूंद को तरस गए हैं। लगातार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अब लोगों ने डीएम से समाधान की गुहार लगाई है। शांतिनगर भूड़ निवासी इस्लामुद्दीन सैफी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर वाली गली में पिछले दो माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोग नलों और सबमर्सिबिल पर...