शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक ओर भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल है, वहीं दूसरी ओर बुखार, जुखाम के साथ सिर दर्द के मरीजों की संख्या भी बढ़ोतरी होने लगी है। भीषण गर्मी में दिन न रात में चैन हो रहा है। बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सभी बेचैन घूम रहे हैं। ऐसे में तमाम बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। जिले के मेडिकल कॉलेज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पहले जहां ओपीडी में 11 सौ से 13 सौ तक मरीज तक देखे जाते थे, वहीं अब गर्मी के दौर में बुखार, जुखाम तथा सिर दर्द के रोगों बढ़ने लगे हैं। डॉक्टर प्रत्येक रोगियों को रोगानुसार उपचार बताकर बीमारी से बचाव के घरेलू नुक्से भी बता रहे हैं। ओपीडी में बुखार, जुखाम के मरीजों की संख्या भी पांच सौ से अधिक पहुंच रही है, तथा भर्ती मरीजों में भी अधिकांश की संख्या बुखार से संबंधित ही है।...