आजमगढ़, मई 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों की हवा निकल गई है। बुधवार को लोकल फॉल्ट के चलते मड़या और रोडवेज इलाके में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे गर्मी में लोग परेशान नजर आए। बुधवार दोपहर में शहर के रोडवेज, सिविल लाइंस, मड़या समेत अन्य इलाकों में रोडवेज के समीप लोकल फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोग परेशान हो गए। सूचना पर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने मरम्मत शुरू की। इसके चलते तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रही। शाम तक भी काम पूरा न होने के कारण बिजली नहीं थी। जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हो गए। बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे लोगों का फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। काफी देर बाद बताया कि रोडवेज क्षेत्र मे...