गोपालगंज, मई 14 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिले में भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदतर बनी हुई है। शहर से लेकर गांवों तक बिजली की आंख-मिचौली से लोग बेहाल हैं। ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने और तकनीकी खामियों के कारण बिजली ट्रिपिंग बढ़ गई हैं। इससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायतें मिल रही हैं। कई ग्रामीण इलाकों में दिनभर में मुश्किल से 12 से 15 घंटे ही बिजली मिल रही है। जबकि शहर में लोड शेडिंग के चलते घोष मोड़, कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, राजेन्द्र नगर, पुरानी चौक जैसे इलाकों में बिजली बार-बार गुल हो रही है। रात में बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रात के समय बिजली कटने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। पढ़ाई के साथ नींद भ...