हापुड़, मई 15 -- दिनों दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बिजली व्यवस्था धड़ाम होने लगी है। ऐसे में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव नली हुसैनपुर के ग्रामीणों ने रमपुरा बिजली घर पर गुरूवार को बिजली घर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने बिजली कटौती, लाइनमैन द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या नहीं सुनने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों से रमपुरा बिजली घर के नली हुसैनपुर गांव में बिजली की लगातार अद्यौषित कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने से लोग परेशान है। ऐसे में समस्या का निस्तारण कराने के लिए ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन किया, लेकिन लाइनमैन द्वारा उपभोक्ताओं को संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने गुरुवार को रमपुरा बिजली घर में एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा...