गाज़ियाबाद, जून 7 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के इलाकों में हर दो-तीन घंटे में हो रही बिजली ट्रिपिंग से निवासी परेशान हैं। इसमें राजेन्द्र नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, न्याय खंड व अन्य कई क्षेत्रों में बिजली का आना-जाना लगातार बना हुआ है। भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती निवासियों की मुसीबत बढ़ा रही है। शनिवार को ट्रांस हिंडन के इलाकों में बिजली ट्रिपिंग ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। दिनभर हो रही अनियमित आपूर्ति से लोग त्रस्त हैं। खासकर दोपहर और रात के समय ट्रिपिंग की समस्या ज्यादा गंभीर हो जाती है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी नीरज रावत ने बताया कि भीषण गर्मी में रोजाना सात से आठ घंटे तक बिजली गायब रहती है। ऐसे में लोग बिना एसी और कूलर के रहने को मजबूर हैं। हर घंटे में कई बार बिजली के आने जाने से बिजली उपकरणों के फुंक जान...