बहराइच, जून 3 -- रात भर पूरे शहर में ट्रिपिंग, कई बार कटी बिजली ओवर लोड हो रहे तार, ट्रांसफार्मर उड़े रहे जम्फर बहराइच, संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बिजली ट्रिपिंग ने लोगों की नींद उड़ा दी है। सोमवार की रात बिजली की आवाजाही से लोग रात भर सो नहीं पाए । कई इलाकों में बेहद खराब स्थिति रही है। 10 बजे के बाद बिजली की ट्रिपिंग शुरू हुई जो तड़के तीन बजे तक चलती रही। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी भी रात भर फाल्ट ठीक करने में लगे रहे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिक लोड होने की वजह से समस्या पैदा हो रही है। बड़ी हाट, अकबरपुरपुरा, नाजिरपुरा,सूफीपुरा, सरस्वती नगर, ढफालीपुरवा, ब्रह्मणीपुरवा, रायपुर राजा आदि इलाकों में भारी समस्या रही। लोड बढ़ने से यह तार और ट्रांसफार्मर उड़ रहे हैं। मामूली फाल्ट को आधे घंटे में ठीक कर लिया जा रहा है। अधिकारि...