बागपत, जून 14 -- गर्मी लगातार सितम ढहा रही है। गर्मी ज्यादा होने के कारण बिजली लोड भी लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से ट्रांसफार्मर व फीडर भी हांफने लगे हैं। जगह-जगह रखे ट्रांसफार्मरों में आग लग रही हैं। वहीं 132केवीए बिजलीघर में आये फाल्ट से घन्टों तक बत्ती गुल रही। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम भी हांफने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली संकट से लोग परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां 24 घंटे में 15 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल रही है। वहीं शहरी क्षेत्र में 15 घंटे बिजली आपूर्ति पर भी आफत है। सभी सबस्टेशन क्षेत्र में देर रात से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा। शाहमल एनक्लेव में रात्रि ट्रांसफार्मर में आये फाल्ट के कारण 4 घन्टे आपूर्ति ठप रही, यहां मोबाइल ट्रांसफार्मर रखकर आपूर्ति सुचारू की गई। बावली रोड, बिजरौल रोड ओर रखे...