आरा, जून 13 -- -गांव से लेकर शहर तक हर आधे से एक घंटे में कट जा रही है बिजली, बढ़ी परेशानी -गर्मी का मौसम आते ही बिजली कट का सिलसिला पुराना पर दो साल से अधिक दिक्कतें -शहर के लोग एसी चलाने को बेताब, गांव में पंखे की हवा भी सही ढंग से नसीब नहीं आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में गर्मी के मौसम में पिछले साल की तरह ही बिजली कटने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। इससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रही है। बीते कुछ दिनों से गर्मी चरम पर है। गांव से लेकर शहर तक लोगों को गर्मी से राहत के लिए बिजली ही सहारा है, लेकिन वह भी साथ नहीं दे रही है। गांव की बात कौन करे, शहरी इलाके में भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में बार-बार हर आधा से एक घंटे के अंतराल पर बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि ब...