बागपत, मई 13 -- तापमान कहने को तो 40 डिग्री चल रहा है, लेकिन इसकी गर्मी और तपिश 44 डिग्री से कम नहीं चल रही। मानों आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में लोगों का सहारा बिजली बनी हुई है, लेकिन ओवरलोडिंग और बढ़ी बिजली की खपत से विद्युत कटौती भी जोरों पर शुरू हो गई है। दिन हो या रात उपभोक्ताओं को बिजली का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान, लू के ठेपेडों से यदि लोगों को कहीं राहत मिल पा रही है तो वह है कूलर, एयर कंडीशनर में। इसके इतर बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की राहत घरों, दुकानों में भी छीन ली है। शनिवार से शहर हुई बिजली की आंख मिचौली, ट्रिपिंग का खेल अब तक चल रहा है। भगवान महावीर मार्ग, गांधी रोड, रामबाग कालोनी, बिनोली रोड, रेलवे रोड़ पर पूरी रात ट्रिपिंग के कारण लोग परेशान रहे। रात्रि में और सोमवार को भी मैंटीनेंस के नाम पर घंटों गुल होन...