मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजली सप्लाई दुरूस्त करने के आदेश को लेकर पावर कारपोरेशन के अधिकारी गंभीर नहीं है। जिस कारण भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक की बिजली सप्लाई बुरी तरह से लडखडाई हुई है। बिजली कटौती को लेकर लोगों में काफी उबाल है। रोहाना और मिमलाना रोड बिजलीघर से पिछले एक सप्ताह से सप्लाई प्रभावित बनी हुई है। रविवार को दोनों बिजलीघर से दिनभर बिजली गायब रही है। ऐसे में लोगों के सामने पेयजलापूर्ति का भी संकट बना हुआ है। सूबे के मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हुए है कि शहर और देहात क्षेत्र की बिजली शेड्यूल के अनुसार दी जाए। सप्लाई के दौरान कोई भी अघोषित कटौती नहीं की जाए। इसके बावजूद भी बिजलीघरों से जमकर कटौती हो रही है...