मुजफ्फर नगर, जून 12 -- भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती के कारण लोग काफी हलकान बने हुए हैं। बिजली कटौती के कारण शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहराया हुआ है। बिजलीघर, फीडर और ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ने पर फाल्ट आदि की घटनाएं भी हो रही है। उधर पावर कारपोरेशन के कर्मचारी भीषण गर्मी के बीच पोल आदि पर चढ़कर फाल्ट आदि को सही कर रहे हैं। मिमलाना रोड, शामली रोड, नई मंडी और रूडकी रोड आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर फाल्ट हुआ है। जिस कारण सप्लाई प्रभावित होने के कारण पेयजलापूर्ति भी बाधित रही है। भीषण गर्मी में लगातार बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। जनपद में बिजली की डिमांड एक हजार मेगावॉट से अधिक हो गई है। ऐसे में पावर कारपोरेशन के द्वारा बड़े प्रयास करते हुए केवल 850 मेगावॉट बिजली आपूर्ति दी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने ...