आगरा, मई 12 -- जनपद में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती व ट्रिपिंग लोगों को रुलाने लगी है। घंटों की कटौती, लो वोल्टेज लोगों की दिक्कतें बढ़ाने लगी है। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर बैटरी जबाव देने लगे हैं। विद्युत उपकरण शोपीस बन गए हैं। गर्मी से बचाव के लिए लोग तमाम जतन कर रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही। अमांपुर कस्बा में इन दिनों घंटों की कटौती की जा रही है। इससे आम जन मानस तिलमिला उठा है। कारोबारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो जाती है। प्रतिदिन कस्बा में सात से आठ घंटे तक लगातार बिजली कट रही है। उमसभरी गर्मी में दिन के अलावा रात को भी घंटों तक बिजली काटी जा रही है। स्थिति यह है कि आपूर्ति के अभाव में घरों में लगे इनवर्टर बैटरी जबाव देने लगे हैं। विधुत उपकरण ...