लखनऊ, जून 13 -- भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। बिजली उपकरण दगा दे जा रहे हैं। रही-सही कसर ओवरलोडिंग पूरी कर दे रहा है। गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में मिलाकर शहर भर में 400 से अधिक फाल्ट हुए। 150 से अधिक इलाकों में बिजली संकट रहा। कई क्षेत्रों में लोगों को रात भर बिजली कटौती झेलनी पड़ी। पांच लाख से अधिक की आबादी प्रभावित रही। इंदिरा नगर के एक बड़े इलाके में रात 12 से सुबह 3 बजे तक बिजली गुल हो गई। दो घंटे बाद ही इनवर्टर जवाब देने लगे, जिसके कारण लोग ठीक से सो भी नहीं पाए। सुबह 3 बजे बिजली आने के बाद राहत मिली। विभाग के अनुसार कुर्सी रोड सेक्टर 14 ओल्ड की लाइन में ब्रेक डाउन के कारण इंदिरा नगर में इससे जुड़े इलाकों में बिजली गुल हुई थी। चौपाटिया के काला पाइप 630 केवीए ट्रांसफॉर्मर गुरु...