मुजफ्फर नगर, जून 11 -- भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के पसीने छुटा रही है। लगातार बिजली की डिमांड बढती जा रही है। ऐसे में पावर कारपोरेशन को भी पर्याप्त बिजली देने में पसीना आ रहा है। बिजलीघर अत्यधिक ओवरलोड के कारण बार बार बिजली ट्रिप हो रही है। वहीं फीडर, ट्रांसफार्मर आदि भी फाल्ट हो रहा है। रात्रि में मिमलाना रोड बिजलीघर से कई घंटे तक सप्लाई ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण प्रभावित रही है। जनपद में करीब 120 से अधिक बिजलीघर है। जिनसे बिजली सप्लाई होती है। अधिकांश बिजलीघर अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण सप्लाई करने में हाफ रहे है। मिमलाना रोड, शामली रोड, रूडकी रोड, जिला अस्पताल, टाउन हाल रोड, नुमाईश कैम्प, महावीर चौक, मंडी समिति, रोहाना, पचेंडा, जानसठ रोड आदि बिजलीघरों से अधिक बिजली कटौती हो रही है। रात्रि में मिमलाना रोड बिजलीघर के एक ट...