मुजफ्फर नगर, मई 21 -- जनपद में इन दिनों भयंकर गर्मी व लू के कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। दिन में कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, वहीं रात के समय भी बिजली चली जाने पर घरों में रह रहे लोगों को गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के कारण भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इन दिनों पूरा जनपद अत्यधिक गर्मी व लू की चपेट में है। अत्यधिक गर्मी के चलते लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। हीट वेव के कारण लोगों की परेशानियां भी बहुत अधिक गढ़ गयी है। मंगलवार को तापमान अधिकतम 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अत्यधिक गर्मी पड़ने के साथ ही इन दिनों जनपद में बिजली की समस्या भी अधिक बढ़ गयी है। दिन में कई-कई घंटे बिजली ...