बहराइच, जून 13 -- बहराइच,संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति के दावे धाराशाई हो गए हैं। बिजली बेपटरी है। कम वोल्टेज और बार बार ट्रिपिंग से लोग हलकान हैं। जिले के बिजली उपकेन्द्र ओवरलोड चल रहे हैं। लोड पड़ते ही उपकरण फुंक रहे हैं। मरम्मत व बदलने में अधिकारी व कर्मचारी हांफ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डिमांड से कम बिजली मिलने की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं। करोड़ों रुपये उपकरणों के उच्चीकरण में खर्च करने के बाद भी बिजलीघर ओवरलोड से मुक्त नहीं हो पाए हैं। खामियाजा लाखों उपभोक्ता भुगत रहे हैं। जिले में पिछले पांच दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिन का अधिकतम पारा 43 व दिन का 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इससे बिजली खपत 20 से 25 फीसद बढ़ गई है। बिजली विभाग के दावे के मुताबिक वर्तमान समय में 123 मिलियन यूनिट बिजली की हर...