बागपत, मई 19 -- लगातार चढ़ते जा रहे पारे ने शहर के बाजारों से रौनक गायब कर दी है। बीते कुछ दिनों से बाजार में सन्नाटे की स्थिति है। देर शाम तक चलने वाले लू के थपेड़ों ने कुछ दुकानदारों को बोहनी से भी वंचित कर दिया। आसमान से बरस रही आग ने हर किसी को प्रभावित कर रखा है। आलम यह है कि दुकानदारों के यहां देर शाम को ही कारोबार की शरुआत हो रही है। जब तक ग्राहकों की आमद सामान्य होती है, दुकान बढ़ाने का समय होने लगता। असर रिटेल व थोक व्यापार पर भी पड़ रहा है। सहालग के लिए अतिरिक्त बिक्री की राह देख रहे भगवान महावीर मार्ग, कोताना रोड, मुख्य बाजार आदि क्षेत्र के दुकानदारों को भी निराशा हाथ लग रही है। कारोबारियों के अनुसार मौसम के चलते एक चौथाई कारोबार भी नहीं रहा है। सुबह 9 बजे दुकानें खुलती हैं। उस समय तक गर्मी का प्रकोप बढ़ चुका होता है। दोपहर भर ग्राह...