संभल, अप्रैल 23 -- उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी अब गंगा की पवित्र धाराओं पर भी असर डालने लगी है। जनपद के प्रसिद्ध राजघाट स्थित बबराला पक्के घाट पर गंगा की धारा पूरी तरह सूख चुकी है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में निराशा व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट पर इतना कम जल कभी नहीं देखा गया। मगर इस वर्ष गर्मी की मार और पहाड़ों से जल आपूर्ति में भारी कमी के कारण यहां की गंगा की धारा पूरी तरह से विलुप्त हो गई है। घाट की जगह अब रेत उड़ती नजर आ रही है, और जहां कभी आरती होती थी, वहां अब बैलगाड़ियां और ट्रैक्टर चलते दिख रहे हैं। हालांकि गंगा का जल अभी भी बुलंदशहर की तरफ एक संकरी धार में बह रहा है, लेकिन वह भी काफी दूर है-करीब 800 मीटर तक रेती में पैदल चलकर ही वहां पहुंचा जा सकता है। वहां भी जल स्तर इतना कम है कि व्यक्ति पैदल ...