एटा, जून 9 -- भीषण गर्मी से मेडिकल कालेज में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेडिसिन, बालरोग ओपीडी में बुखार, पेट दर्द, डायरिया, टायफाइड, मलेरिया के 800 से 1000 तक रोगी प्रतिदिन आ रहे है। सोमवार को मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डॉ. निहारिका सिंह ने बताया कि सबसे अधिक बुखार रोगी आ रहे हैं, जिनकी संख्या प्रतिदिन 300 से अधिक पहुंच रही है। इसके अलावा पेटदर्द, उल्टी-दस्त, टायफाइड, मलेरिया के मरीज भी आ रहे है। मरीजों की जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में सर्द-गरम होने से लोग बुखार से पीड़ित हो रहे है। बालरोग ओपीडी में मौजूद डा. शिवम ने बताया कि बीमार बच्चों में बुखार, उल्टी-दस्त, पेटदर्द, सांस लेने में दिक्कत के मरीज आ रहे है। टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन 200 आ रहे सांस रोगी मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में ...