एटा, जून 1 -- भीषण गर्मी में अनियमित खानपान से लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कालेज ओपीडी में डायरियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में करीब 150 से 200 डायरिया रोगी पहुंच रहे है। गंभीर दर्जनभर से अधिक मरीजों को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। इसी तरह बालरोग ओपीडी में भी उल्टी-दस्त से परेशान बच्चों को लेकर अभिभावक पहुंचे। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद जेआर डा. काशिफ और डा. निहारिका सिंह ने बताया कि ओपीडी में इन दिनों उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े है। ओपीडी में प्रतिदिन 150 से 200 तक मरीज डायरिया के आ रहे हैं। इनको उपचार को परामर्श दिया जा रहा है। गंभीर डायरिया रोगियों को वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा ओपीडी में पेटदर्द, बुखार, बीपी, सुगर एवं अन्य बीमारियों के रोगी भी उपचार लेने को पहुंच रहे हैं। ...