अमरोहा, जून 14 -- भीषण गर्मी में पेयजल की आपूर्ति बंद करने का आरोप लगाते हुए ब्लाक क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया। पेयजल आपूर्ति बहाली की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। घर-घर टंकी लगाकर पेयजलपूर्ति शुरू होने पर ग्रामीणों को राहत मिली थी। अफसरों ने नलकूप चलाकर ओवरहेड टैंक को भरने के लिए यहां एक व्यक्ति की तैनाती भी की थी। बताया कि कुछ समय तक तो आपरेटर ने टंकी का संचालन ठीक किया। लेकिन अब भीषण गर्मी के दौरान उसने गांव की आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी है। पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने...