कुशीनगर, जून 13 -- पडरौना, निज संवाददाता। इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से आदमी की हालत तो खराब है ही, ट्रांसफार्मर भी इसे नहीं झेल पा रहे हैं और फुंक जा रहे हैं। इसके बाद बिजली समस्या और बढ़ जा रही है। जब तक बनकर नहीं लग जा रहे, तब तक लोगों को भीषण गर्मी में बिजली बिना परेशान होना पड़ रहा है। सिर्फ दो डिवीजन में ही पिछले 12 दिनों में 45 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। कमोबेश यही स्थिति जिले के बाकी दो डिवीजन में भी है। लगभग दस दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आमजन का हाल बेहाल हो गया है। दिन में धूप की तपिश और उमसभरी गर्मी बेजार कर रही है तो रात में भी उमसभरी गर्मी सुकून छीन ले रही है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय गर्मी से राहत पाने के लिए छांव, शीतल पेय, गमछा, छाता, टोपी आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में रह-रहकर बिजली कटौती तो जारी है...