मुंगेर, जून 16 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। इन दिनों जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी ने आम लोगों के अलावा बिजली व्यवस्था को भी बेहाल कर दिया है। एसी-कूलर चलने से फीडरों पर अतिरिक्त लोड बढ़ गया है। पर्याप्त बिजली मिलने के बाद भी लोड बढ़ने से बिजली कट हो रही है। शहर में हाल के दिनों में पंखा के साथ एसी एवं कूलरों की संख्या में वृद्धि हुई है। लोड बढ़ने पर खासकर रात में बिजली कटने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। जिले को पर्याप्त बिजली मिल रही है, फिर भी अधिक लोड के कारण व्यवस्था चरमरा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिले को 100 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जो जिले को प्राप्त भी हो रही है। लेकिन एसी, कूलर सहित अन्य उपयोग में बिजली की अधिक खपत होने के कारण गर्मी में ट्रांसफर्मर ट्रिप कर जा रहा है। इतना ही नहीं गर्मी अधिक रहने से केबल का इंसुलेशन पिघल जा...