देवरिया, जून 11 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। फाल्ट व ट्रिपिंग से घरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बैतालपुर विकास खंड के नेरुई अमवा फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। फीडर पर ओवरलोड बढ़ने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। वहीं लोड़ बढ़ने के साथ ही लो- वोल्टेज की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को दिन में चैन और रात को नींद भी नही आ रही है। बुधवार को क्षेत्र के रामपुर बनहर, महुआडीह, करजहां , बरारी, बरवा, पिपरहिया, लीलापुर, पहाड़पुर, हरैया बसंतपुर, रामपुर दुबे , महुअवां समेत अन्य गांवों में लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्ता...