शामली, अप्रैल 28 -- रविवार को शहर के हनुमान रोड पर भारत विकास परिषद अमृत द्वारा बढती गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिससे लोगों को 24 घंटे ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रविवार को भारत विकास परिषद अमृत द्वारा शहर के हनुमान रोड स्थित शामली मेडिकल स्टोर के बाहर भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर प्याऊ लगाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अंकित गोयल, डा. निशांत गुप्ता, संस्थापक श्रीपाल गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। संस्था के अध्यक्ष अजय संगल ने बताया कि यह प्याऊ डा. निशंात के सहयोग से लगाया गया है और आगामी 2 मई को भी एक और प्याऊ संस्था द्वारा लगाया जायेगा। ताकि भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके और उनके प्यास बुझ सक...