जहानाबाद, मई 19 -- डीएम ने सोनतटीय इलाके का दौरा कर नये चापाकल लगाने का दिया था निर्देश पेयजल समस्या से निजात को लेकर जिला प्रशासन दिख रहा तत्पर अरवल, निज संवाददाता। लगातार कड़ाके की गर्मी को देखते हुए जिले में पीने के पानी के लिए आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार खराब चापाकलों को पीएचडी के माध्यम से बनाने का काम किया जा रहा है। जिले में चापाकल मरमत दल के द्वारा सभी खराब चापाकल को बनाया गया है एवं नए चापाकल लगाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि सोन तटीय इलाके में जितने भी खराब चापाकल थे। सभी को बना दी गई है वहीं पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि जिस जिस जगह पर नल जल खराब है। उसको दो दिन के अंदर में ठीक कराते हुए चालू करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी हाल में नल जल बंद नहीं होना चाहिए नहीं तो पीएचडी व...