फतेहपुर, मई 4 -- मुरादीपुर। बिंदकी रोड से पोषित होने वाले कस्बे में बसी नई आबादी को बीते 36 घंटे से भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यहां पर लगे 25 केवी के ट्रांसफार्मर में फाल्ट के बावजूद जिम्मेंदारो द्वारा इसमें सुधार नहीं किया जा रहा। जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियां कम नहीं हो रही हैं, वहीं आपूर्ति बाधित होने के कारण पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो रहा है। मुरादीपुर नई कालोनी के करीब दो सैकड़ा लोगो को बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लेकिन इसमें आए दिन होने वाली फाल्ट के कारण ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही। करीब 36 घंटे पूर्व इस ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के चलते यहां पर ब्लैक आउट हो गया था। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा अफसरों से बिजली आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग ...