मुजफ्फर नगर, मई 7 -- भीषण गर्मी में नगर पालिका शहर की पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढाने के लिए विभिन्न स्थानों पर बुस्टर पम्प लगाने जा रही है। शहर में पांच स्थानों पर बुस्टर पम्प नगर पालिका के द्वारा लगाए जाएगे। जिसके लिए नगर पालिका ने स्थान का चयन कर लिया है। इन बुस्टर पम्प को लगाने के लिए नगर पालिका करीब 1.21 करोड़ की धनराशि खर्च करेंगी। शहरी क्षेत्र में करीब 70 नलकूपों के द्वारा पानी की सप्लाई हो रही है। शहर के 55 वार्डों में काफी गलियां ऐसी है जहां पर पानी का प्रेशर काफी कम रहता है। जिस कारण स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पडता है। ऐसी गलियों को चिन्हित करते हुए नगर पालिका ने बुस्टर पम्प लगाने की योजना बनाई है। शहर के मोहल्ला जनकपुरी, रूडकी रोड दीपक पैलेस के आस पास की गलियां, खादरवाला मोड के निकट, कृष्णापुरी रोड निकट पूजा स्व...