बागपत, जून 12 -- बागपत शहर के ऊंचाई वाले मोहल्लों में पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों में पानी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है। दिन निकलते ही हैंडपंपों पर लोगों की कतार लग रही है। समस्या बढ़ने पर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन ने टेंकर के जरिए कई मोहल्लों में पेयजल पहुंचाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के कई मोहल्ले ऐसे है, जो ऊंचाई पर स्थित है। इन मोहल्लों में नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन तो बिछी हुई है, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण उनमें पाइपलाइन से पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान बने हुए है। हालात इस कदर बने हुए है कि दिन निकलते ही लोग पेयजल की पूर्ति के लिए हैंडपंपों पर पहुंच जाते है। बच्चे हो या फिर युवा या फिर महिल...