कन्नौज, मई 19 -- तालग्राम, संवाददाता । भीषण गर्मी में नगर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नगर पंचायत अभी तक संकट से निपटने के लिए कोई कार्य योजना तक नहीं बना सका। समस्या ग्रस्त मोहल्लों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। खराब पड़े हैंडपंप रिबोर तक नहीं हुए हैं। प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी में पानी के लिए बूंद-बूंद भटकते घूम रहे हैं। नगर में लगभग 180 से 200 हैंडपंप लगे हैं। लेकिन जल स्तर गिर जाने के कारण 150 हैंडपंप सूखे पड़े। मात्र कुछ ही हैंडपंप नाम मात्र का पानी दे रहे हैं। मोहल्ला जयनगर में पानी की भीषण समस्या है। लोग सुबह होते ही पानी के लिए भटकते हुए नजर आते हैं। मोहल्ले के मोहम्मद इमरान ने बताया कि मोहल्ला ऊंचाई पर स्थित है। इसलिए सप्लाई का पानी घरों में नहीं पहुंचता है। मोहल्ले के सभी हैंडपंप पा...